Saturday 30 August 2014

साथ साथ हमें चलना होगा - Art of Life

by on 17:15
Aaryansh-son-of-mithileshचलना होगा,
साथ साथ हमें चलना होगा
स्व-अहम को छलना होगा
रूठों के पाँव में पड़ना होगा
ऊँच-नीच, भेद-भाव,
जात-पात को तजना होगा

जगना होगा
सुबह सुबह हमें जगना होगा
सूरज का स्वागत करना होगा
मन की, तन की, जीवन की
प्रकृति समझना होगा
अंधियारा होने से पहले
अपनों के साथ में होना होगा

 
जीवन की अंधी दौड़ है क्या
परख उसे सजगना होगा
बूढी आँखों के अनुभव को
हमें पास बैठ कर लेना होगा
विकृत होने से बचना होगा
‘रहे पास में तेरे धर्म सदा’
इस हेतु ‘ससंगत’ करना होगा.
- मिथिलेश
(पुत्र ‘आर्यांश’ के तीसरे जन्मदिवस की सुबह पर आशीष स्वरुप दो पंक्तियाँ)
३१-०८-२०१४, उत्तम नगर, नई दिल्ली

Mithilesh wrote a poem on Art of Life.  The occassion is birthday of my son ‘Aaryansh’.

Thursday 28 August 2014

मेजर ध्यानचंद को ‘भारत-रत्न’ मिलने से भारतीयों को सर्वाधिक ख़ुशी होगी - Bharat Ratna Award

by on 17:36
आत्मगौरव तब जगाया उस शख्स ने,

ज़िन्दगी जब मौत के पहलू में थी.
कहने को कहती रहे कुछ भी ये दुनिया,
हर जीत उसकी ‘स्वर्ग’ से कुछ कम न थी…

दुनिया का तानाशाह उसका ‘फैन’ था
पहचान उसकी थी यही वह ‘सैन्य’ था
जो ले ‘छड़ी’ मैदान में वह आता था,
उल्टी तरफ का हर कोई छक जाता था

रुकता न था, थकता न था माँ भारती का लाल वह
मैदान में बन जाता था प्रतिपक्ष का फिर काल वह
‘जज्बे’ का सौदा करने की कोशिश हुई
मेजर डिगा नहीं, वह न था छुई-मुई

अनदेखा कर सरकारों ने बड़ी भूल की
कई पीढ़ियां, इस हेतु ना प्रेरित हुईं
है मौका अबकी बार और दस्तूर है
दो ‘भारत-रत्न’ उसको वतन का जो नूर है.

-मिथिलेश, उत्तम नगर, नई दिल्ली.

In the support of Major Dhyanchand for Bharat Ratna Award, hindi poem by mithilesh.

Wednesday 27 August 2014

Transfer and Resignation from the Post of Governor

by on 09:17
Transfer and Resignation from the Post of Governor

 

नेता लोग पहले अधिकारीयों को डराने के लिए ट्रांसफर का बड़ा सहारा लेते थे. एक समय तो यह बड़े उद्योग के रूप में कुख्यात हो गया था. ... अब राज्यपालों पर इस की आजमाइश हो रही है.

Transfer and Resignation from the Post of Governor

Mahamahim, Rajyapal, Governor, Modi Sarakar, Transfer

Shiela Dixit Resignation from the Post of Governor

by on 09:10
Shiela Dixit Resignation from the Post of Governor

 

बताया जाता है कि मोदी सरकार इसके बाद शीला दीक्षित को मिजोरम भेजने की तैयारी में थी, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने इस्तीफा देना उचित समझा।

Shiela Dixit Resignation from the Post of Governor and the politics behind this.

Keyword: Shiela Dixit, Governor, Rajyapal, Modi Sarakar

 

Wednesday 20 August 2014

Mahatma Gandhi, Jawahar Lal Nehru, Mohammad Ali Zinna

by on 09:21
Mahatma Gandhi, Jawahar Lal Nehru, Mohammad Ali Zinna


पता नहीं आज आज़ादी के तीन नेताओं की याद आ गयी... देखिये इन तस्वीरों को और कहिये कुछ;



Mahatma Gandhi, Jawahar Lal Nehru, Mohammad Ali Zinna memories and discussion on facebook

Labels

Tags