Friday 2 October 2015

बड़े अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड, घटिया सोच ...

शिकायत के बाद भी 'भारतीयों को कुत्ता' कहने वाली लाइन नहीं हटाई 'बीबीसी हिंदी' ने ... !!

जी हाँ! अपनी रिपोर्टिंग से नाम कमाने वाला बीबीसी एक बड़ा अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड है. लेकिन,BBC Hindi bad comment about INDIANs इसके कई लेख और भारत विरोधी सोच काफी कुछ सोचने को मजबूर करती है. पिछली बार, निर्भया के साथ हुए हादसे पर बीबीसी की लेस्ली उडविन ने 'भारत की बेटी' नाम से डॉक्यूमेंट्री बनाई, जिस पर भारत सरकार ने प्रतिबन्ध लगाया... किन्तु, प्रतिबन्ध को खुली चुनौती देते हुए इस संस्थान ने अमेरिका में इस फिल्म का प्रीमियर किया. खैर, वह मुद्दा पीछे छूट गया...
 
हाल ही में मैं बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर एक फोटो गैलरी देख रहा था कि बनारस की एक फोटो और उस पर लिखा कैप्शन देखकर मुझे गहरा दुःख हुआ. क्या बीबीसी जैसा इतना बड़ा संस्थान भारत के गरीबों को 'कुत्ता' और भारतीय परिवारों को 'कुत्ते का परिवार' कह सकता है... जबकि, तस्वीर में कहीं भी वास्तविक जानवर रुपी कुत्ते नहीं दिख रहे हैं. मन में कई ख्याल आये कि कई सालों तक भारत पर राज करने वाले अंग्रेजों की मानसिकता आज भी 'नस्लवादी' किस प्रकार हो सकती है... !!
 
फिर भी, इस संस्थान को एक मौका देते हुए मैंने सोचा कि शायद यह  'टाइपिंग या एडिटिंग' की गलती हो सकती है... और तब मैंने इसकी कम्प्लेन की, इसको मेल लिखा. आश्चर्य है, कम्प्लेन किये हुए आज 48 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन न तो इसकी कोई सफाई आयी और न ही वेबसाइट से भारतीयों को 'कुत्ता' कहने वाला कैप्शन हटाया गया. ..
 
अब मैं इसके खिलाफ 'कानूनी विकल्पों' पर विचार कर रहा हूँ, लेकिन इससे पहले चाहता हूँ कि आप सब मित्रों का इस विषय पर सहयोग मिले. कृपया नीचे दिए गए खबर के लिंक को देखें और सोचें कि ऐसी ख़बरों से भारत के बारे में क्या छवि बना रहा है 'बीबीसी' ...
साथ ही साथ बीबीसी का कम्प्लेन पेज का लिंक भी मैंने दिया है, आप सब वहां अपनी कम्प्लेन दर्ज कराएं और साथ ही दिए गए बीबीसी के ईमेल पर भी इस लाइन 'कुत्तों के परिवार' को हटाने को कहें, ताकि हर बात का रिकॉर्ड रहे. अगर बीबीसी ने इस खबर को जल्द से जल्द नहीं हटाया, तो भारतीय कानूनी विकल्पों में आप सबका सहयोग भारत के खिलाफ मानसिकता रखने वालों को सबक देने में सहभागी बनेगा.
 
इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, अपने दोस्तों को बताएं ... ताकि हमारे देश पर अगर कोई ऊँगली उठाये तो उसकी ओर एक अरब से ज्यादा उंगलियां उठें ...  ध्यान रखें, बीबीसी एक बड़ा संस्थान है और उसकी वेबसाइट पर दिखाई गयी तस्वीरें, न्यूज पूरे विश्व में देखी जाती हैं, इसलिए इस 'राष्ट्रीय छवि' से जुड़े मुद्दे को अनदेखा न करें. व्यक्तिगत रूप से दोस्तों को इस न्यूज का लिंक भेजें. आपका मात्र एक मिनट लगेगा, लेकिन इससे ऐसी संस्थाओं की नस्लवादी सोच पर अंकुश लगेगा!
 

धन्यवाद सहित,

मिथिलेशब्लॉगरपत्रकार...

nirbhaya documentary, india's daughter, delhi gang rape, delhi rape, gang rape samachar national, bb c, racist comment, नस्‍लभेद, naslbhed, bad media, bbc hindi, India is Great, Great India, Mera Bharat Mahan,
Racist news, caption by BBC hindi website, says Indians are Dog
Racist comment by BBC Hindi

No comments:

Post a Comment

Labels

Tags