Friday 12 September 2014

Sanyukt Parivar par charcha in Hindi

Sanyukt Parivar par charcha in Hindi

 


जिस तरह पेड़ से पत्ता आज़ाद होकर कुछ देर हवा में उड़ता है, लेकिन अंततः वह निर्जीव हो जाता है, ठीक उसी प्रकार मानव अपने परिवार, या यूं कहें कि संयुक्त परिवार से अलग होकर लगभग मृत हो जाता है. ‪#‎family‬ ‪#‎UnitedFamily‬ ‪#‎CombinedFamily‬ ‪#‎human‬‪#‎culture‬





Like · ·














  • Dinesh Goel किन्तु ये आजकल का चलन है, आजकल के बच्चे संयुक्त परिवारों की ज़िम्मेदारी से भागते हैं, और विकासवाद के राह पर चलते हुए सभी विदेशी कंपनियों माय ये सिखाया जाता है की तुम्हारा परिवार सिर्फ तुम्हारी बीवी और बच्चे हैं बाकी सब तुम्हारे ऊपर बोझ है या तुम्हारी तरक्की मे रुकावटें हैं, शायद इसीलिए आजकल बच्चे शादी करके माँ बाप से भी अलग हो जाते हैं और कहते हैं की अब हम बडे हो गए हैं















  • Mithilesh Kumar Singh जी, ठीक कहा आपने! लेकिन इसके जिम्मेवार क्या हम नहीं हैं. आखिर, बच्चे हमसे काट क्यों रहे हैं, इस प्रश्न पर विचार करना जरूरी है. यदि आप के पास समय हो तो इस विषय में मेरा प्रकाशित लेख अवश्य पढ़ें और अपनी बहुमूल्य राय से हमें पुनः अवगत कराएं... http://website.mithilesh2020.com/senior-citizens-india.../


















    What is the situation of Senior citizens in India is...


    WEBSITE.MITHILESH2020.COM



























  • Chander Prabha Sood परिवार एक वटवृक्ष की तरह होता है। जो शाखा अलग होगी उसकी स्थिति को सभी जानते हैं। एकल परिवार में बच्चों की सुरक्षा की समस्या अहम है। आज युवा पीढ़ी समझदार है वह परिवार की संयुक्तता को समझने लगी है। घर-परिवार में सामंजस्य बना रहे इसके लिए केवल बच्चों को या केवल बड़ों को ही नहीं बल्कि सभी का साँझा प्रयास आवश्यक है।

















  • Mithilesh Kumar Singh आपका कथन सौ फीसदी उपयुक्त है Chander Sood Ji. वस्तुतः जो हमारा सामजिक ढांचा अब तक मौजूद था, विभिन्न कारणों से वह कहीं न कहीं छिन्न भिन्न हो चूका है, जबकि नया ढांचा बनने की संभावना दूर-दूर तक नजर नहीं आती है. जरूरत है समाजशास्त्रियों को इस विषय पर गंभीर चिंतन करने एवं समाज को सैद्धांतिक दिशा देने की. सिद्धांत के बाद उसके व्यवहारिक रूप पर कार्य शुरू हो सकेगा... आपके सार्थक विचार के लिए आपका बहुत आभार.















  • Manoj Kamboj संयुक्त परिवार यानी एक छत के नीचे, एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी. जहां सारे निर्णय मिल कर लिये जाते हों. परिवार का हर सदस्य एक-दूसरे के साथ तन्मयता से रहता हो! पिछले कुछ सालों में सोच के साथ-साथ लोगों के रहन-सहन व तौर-तरीके भी बदले हैं. पिछले कुछ वर्षो की बात करें, तो नौकरी के लिए युवाओं का पलायन एवं स्वतंत्रता के लिये संयुक्त परिवार तेजी से एकल परिवार में तब्दील हुए हैं। जिस पर चिंतन मनन करने की आवश्यकता हैं।














Sanyukt Parivar par charcha in Hindi

Keyword: parivar, sanyukt parivar, united family, joint family

No comments:

Post a Comment

Labels

Tags