Wednesday 10 December 2014

गूगल एडसेंस का सपोर्ट हिंदी वेबसाइट/ ब्लॉग के लिए शुरू - Google Adsense in Hindi

एक लम्बे इन्तेजार के बाद गूगल ने अपनी लोकप्रिय सेवा 'एडसेंस' को हिंदी वेबसाइट और ब्लॉग के लिए भी शुरू कर दिया है. 2008 में अचानक गूगल ने हिंदी एडसेंस की सेवाएं स्थगित कर दी थीं. इसके पीछे कोई ठोस कारण सामने नहीं आया, लेकिन माना जाता है कि एडवर्ड में हिंदी विज्ञापनों की संख्या कम होने को इसका मुख्य आधार बनाया गया. तब हिंदी के इस्तेमाल में अनेक व्यवहारिक कठिनाइयाँ, यूनिकोड इत्यादि की दिक्कतें थीं और इससे बड़ी बात हिंदी के ऑनलाइन उपभोक्ता कम थे. तब 2008 और अब 2014 की स्थिति में इन सभी दृश्यों में काफी परिवर्तन हो चूका है और जिस प्रकार केंद्र की भाजपा सरकार हिंदी के उत्थान को लेकर सजग नजर आ रही है, गूगल ने इस स्थिति को भाँपने में देर नहीं लगाई है. खैर जो भी हो, खुशखबरी है यह हिंदी के लेखकों, ब्लॉगर्स के लिए. आपमें से अधिकांश को जानकारी होगी ही कि गूगल एडसेंस, ऑनलाइन पैसा कमाने का बेहतरीन एवं विश्वसनीय जरिया है. ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए जो टूल्स बहुतायत में प्रयुक्त होते हैं, उनमें हैं:

इंटरनेट से कमाई के नुस्खे-



  1. ब्लॉगिंग (Blogging)

  2. थीम डिज़ाइन (ब्लॉगर एवं वर्डप्रेस के लिए - Theme Design)

  3. ऑनलाइन पढ़ाएं (स्किलशेयर / UDEMY  - Online Teaching )

  4. अपनी किताब लिखें ऑनलाइन (Online Book Publishing)

  5. ऑनलाइन डिजायन बनाएं, बेचें (ZAZZLE - Online Design Selling)

  6. वीडियो बनाएं, यूट्यूब पर अपलोड करें, मोनिटाइज करें. (Youtube Channel Earning)

  7. ऑनलाइन नौकरी ढूंढें (ओडेस्क, गुरु, इलैंस डॉट कॉम पर -  Different Online Jobs)

  8. अफिलिएट मार्केटिंग का तरीका काम में लाएं (Affiliate Marketing)


Google Adsense in Hindi, article on online earning by Mithilesh in Hindi.

Keyword: Adsense, Adwords, Google, Affiliate Marketing, Hindi, Indian Government, Blogging, Website Designing, Online Earning, Earn Online, IT Consultant, Online World


 

No comments:

Post a Comment

Labels

Tags