Thursday 1 January 2015

'न्यू ईयर' का 'रतजगा' - Happy New Year 2015 Poem in Hindi

सुबह-सुबह जब आज जगा था
सर्दी से सूरज भी डरा था
कल की रात न सोये हम सब
'न्यू ईयर' का रतजगा था


 

ठंडी में खूब शोर मचाकर
बेसुरा गाना गा गाकर
'बीजी' थे सब फोन में ऐसे
जैसे 'एप्स' हों ज्ञान का सागर


 

जाने कौन-कौन थे लोगMore-books-click-here
फास्ट- फूड, पिज्जा का डोज
इंग्लिश, पंजाबी, भोजपुरी
'पीके' फिल्म के जैसा रोग


 

मुझे समझ तो कुछ न आया
न्यू ईयर कह कर भरमाया
दादी का त्यौहार है बढिया
कर्म, धर्म का 'मर्म' बताया


- मिथिलेश (1 जनवरी 2015 की शाम, नई दिल्ली)

Happy-New-Year-2015-Poem-in-Hindi-mithilesh2020

Happy New Year 2015 Poem in Hindi

Buy Hindi Poem Books...
Keyword: Bharatiya sanskriti, bhojpuri, celebration, culture, dadi, elders, grand mother, hindi poem, kavita, mithilesh's pen, morning, new year, pk, poem, sabhyata, sun

No comments:

Post a Comment

Labels

Tags